सामग्री पर जाएँ

जीत (1972 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जीत

जीत का पोस्टर
निर्देशक अदूर्थी सुब्बा राव
अभिनेता रणधीर कपूर,
बबीता,
नाना पालसिकर,
राजेन्द्रनाथ,
रूपेश कुमार,
हीना कौसर,
सुलोचना,
अनवर हुसैन,
संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
प्रदर्शन तिथि
1972
देश भारत
भाषा हिन्दी

जीत 1972 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। मुख्य भूमिकाओं में रणधीर कपूर और बबीता हैं। यह निर्देशक की 1970 की तमिल फिल्म की रीमेक है जिसमें एम जी रामचंद्रन और जयललिता प्रमुख भूमिकाओं में थे।

संक्षेप

[संपादित करें]

रतन (रणधीर कपूर) अनपढ़ टांगे वाला है जो कि अपनी बहन पद्मा की शिक्षा पर पूरा ध्यान केन्द्रित किये हुए है। गाँव की एक अन्य लड़की (बबीता) उसकी प्रेमिका है। उसका भाई रतन की बहन को पसंद करता है। लेकिन रतन उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। पद्मा को शहर में एक युवक से प्यार हो जाता है और दोनों अपने परिवार की मर्जी से शादी कर लेते हैं।

मुख्य कलाकार

[संपादित करें]

फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया और गीतकार आनन्द बक्शी हैं।

गीत गायक
चल प्रेम नगर जाएगा मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेश्कर
शीशी भरी गुलाब की लता मंगेश्कर
के दुल्हन बनती हैं नसीबों वालियाँ लता मंगेश्कर
बबलू मियाँ लता मंगेश्कर
के मुंडे दा मैं मामा बन गया मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेश्कर
किसी अकेली लड़की को मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेश्कर

नामांकन और पुरस्कार

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]