बैड बैंक
दिखावट
बैड बैंक (अंग्रेज़ी: Bad bank) एक आर्थिक अवधारणा है जिसके अंतर्गत आर्थिक संकट के समय घाटे में चल रहे बैंकों द्वारा अपनी देयताओं को एक नये बैंक को स्थानांतरित कर दिया जाता है। जब किसी बैंक की गैर निष्पादित संपत्ति सीमा से अधिक हो जाती है तब राज्य के आश्वासन पर एक ऐसे बैंक का निर्माण किया जाता है जो मुख्य बैंक की देयताओं को एक निश्चित समय के लिए धारण कर लेता है।[1] १९९१-९२ के दौरान स्वीडन में इस तरह की प्रक्रिया द्वारा आर्थिक चुनौतियों का सामना किया गया था। २0१२ में स्पेन ने आर्थिक संकट के दौरान ऐसे ही बैंकों का सहारा लिया है।[2] इन बैड बैंकों को १0 से १५ वर्ष की समय सीमा दी गयी है। स्थानीय सरकार द्वारा इन बैंकों को निर्धारित अवधि में लाभ में लेकर आना होगा।[3]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Definition of 'Bad Bank'". मूल से 1 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 सितंबर 2012.
- ↑ "Spain creates 'bad bank' for toxic property assets". मूल से 4 सितंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 सितंबर 2012.
- ↑ "Spain sets up 'bad bank' to buy toxic real estate". मूल से 5 सितंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 सितंबर 2012.