सामग्री पर जाएँ

मैट डैमन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मैट डैमन

2009 में डैमन
जन्म मैथ्यू पैज डैमन
8 अक्टूबर 1970 (1970-10-08) (आयु 54)
कैम्ब्रिज, मैसाचूसिट्स, अमेरिका
शिक्षा हार्वर्ड विश्वविद्यालय, शिक्षा पूरी नहीं की
पेशा अभिनेता, पटकथा लेखक, निर्माता
कार्यकाल 1988–अब तक
जीवनसाथी लुसियाना बारोसो (2005 से अब-तक)
बच्चे

4:

  • अलेक्सिया (सौतेली पुत्री)
  • इसाबेल्ला (जन्म 2006)
  • जिया (जन्म 2008)
  • स्टैला (जन्म 2010)
पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा के लिए अकादमी पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार

मैथ्यू पैज "मैट" डेमोन (जन्म अक्टूबर 8, 1970) एक अमेरिकी अभिनेता, पटकथा लेखक और लोकोपकारक हैं, जिनका अभिनय कैरियर गुड विल हंटिंग (1997) की सफलता के साथ शुरू हुआ। इस फिल्म की पटकथा मैट ने अपने दोस्त बेन एफ्लेक के साथ लिखी थी। इस युगल जोड़ी ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिये अकादमी पुरस्कार एवं गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीता। मैड डेमोन का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिये नामांकन भी हुआ। इसके अलावा इनकी जासूस जैसन बोर्न पर आधरित बॉर्न त्रयी में मुख्य भूमिका, दि डिपार्टेड मे नकात्मक भुमिका, दि गुड शेफर्ड मे एक उच्च खुफिया अधिकारी, इत्यदि भूमिकाओ के लिये आलोचको व जनसमान्य दोनो से प्रशंशा मिल चुकी है।