यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
३५४. तार : वाइकोम सत्याग्रहियोंको
[अन्धेरी
१९ अप्रैल, १९२४][१]
अत्यधिक व्यस्तता के कारण लिखनेमें असमर्थ। आपका ढंग शानदार है। जैसे आपने प्रारम्भ किया है वैसे ही जारी रखें।
- [अंग्रेजीसे]
- हिन्दू, २४-४-१९२४
३५५. तार : मदनमोहन मालवीयको[२]
[बम्बई
१९ अप्रैल, १९२४ या उसके पश्चात्]
आशा है आपके स्वास्थ्य में सुधार हो द्वारा सूचित कीजिए। कहीं बाहर जाने के रहा होगा। स्वास्थ्यका हाल तार पहले पूरा विश्राम कर लीजिए।
गांधी
- अंग्रेजी प्रति (एस॰ एन॰ ८७४४) की फोटो-नकलसे।
- ↑ के॰ एन॰ नम्बूद्रीपादने गांधीजीके नाम २३ अप्रैलको लिखे गये अपने पत्रमें वाइकोम सत्याग्रहके बारेमें सब हाल तफसीलके साथ लिख भेजा था, और साथ ही उस मन्दिर तथा मन्दिरतक पहुँचनेवाली सड़कों का नक्शा भी भेजा था। उन्होंने यह भी लिखा था कि इसे देखनेपर इस क्रूर प्रथाकी अमानवीयता सहज ही प्रकट हो जायेगी। पत्रमें श्री नम्बूदीपादने गांधीजीके १९ अप्रैलके तारकी पहुँच भी स्वीकार की थी।
- ↑ यह तार मालवीयजीके १९ अप्रैल, १९२४ के निम्नलिखित तारके उत्तरमें भेजा गया था : "खेद है कि अस्वस्थताके कारण अभी एक सप्ताह और बम्बई नहीं आ सकता।"