सामग्री पर जाएँ

शिफा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शिफा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. एक वृक्ष की रेशेदार जड़ जिससे प्राचीन काल में कोड़े बनते थे ।

२. कोड़े की फटकार । चाबुक की मार ।

३. माता ।

४. हरिद्रा । हलदी ।

५. कमल की जड़ । पद्मकंद । भसींड़ ।

६. लता ।

७. नदी ।

८. एक प्राचीन नदी का नाम ।

९. मांसिका । जटामासी ।

१०. शिखा । चोटी ।

११. जड़ । मूल (को॰) ।

१२. दे॰ 'शतपुष्पा' (को॰) ।

१३. कोड़ा । बेत । यौ॰—शिफादंड=कोड़े मारने का दंड ।

शिफा ^२ संज्ञा स्त्री॰ आरोग्य । तंदुरुस्ती । दे॰ 'शफा' । उ॰— उस मसीहा को दिखा दो तो कुछ आजार नहीं, अभी हो जाय शिफा ।—श्यामा॰, पृ॰ १०१ । यौ॰—शिफाखाना=अस्पताल । दवाखाना ।