What do you think?
Rate this book
120 pages, Paperback
First published January 1, 1964
अमृत के सरोवर में स्वर्ण-कमल खिल रहा था, भ्रमर बंसी बजा रहा था, सौरभ और पराग की हलचल थी। सूर्य के किरणें उसे चूमने को लौटती थीं, संध्या में शीतल चांदनी उसे अपनी चादर से ढँक देती थी। उस मधुर सौंदर्य - उस अतींद्रय जगत के साकार कल्पना की और मैंने हाथ बढ़ाया ही कि था वहीं सपना टूट गया।…
युद्ध क्या ज्ञान नहीं? रुद्र का शृंगीनाद, भैरवी का तांडव नृत्य और शास्त्रों का वाद्य मिलकर एक भैरव-संगीत की सृष्टि होती है। जीवन के अंतिम दृश्य को जानते हुए, अपनी आँखों से देखना, केवल-रहस्य के चरम सौंदर्य की नग्न और भयानक वास्तविकता के अनुभव-केवल सच्चे वीर-हृदय को होता है, ध्वंसमयी महामाया प्रकृति का वह निरंतर संगीत है। उसे सुनने के लिए हृदय में साहस और बल एकत्र करो। अत्याचार के श्मशान में ही मंगल का शिव-का, सत्य-सुन्दर संगीत का समारम्भ होता है…
देवसेना: पवित्रता का माप है, मलिनता, सुख का आलोचक है दुःख, पुण्य की कसौटी है पाप। विजया !आकाश के सुन्दर नक्षत्र आँखों से केवल देखे ही जाते हैं, वे कुसुम-कोमल हैं कि वज्र-कठोर-कौन कह सकता है। आकाश में खेलती हुई कोकिल के करुणामयी तान का कोई रूप है या नहीं, उसे देख नहीं पाते। शतदल और पारिजात का सौरभ बिठा रखने की वास्तु नहीं। परन्तु इस संसार मैं नक्षत्र से उज्जवल-किन्तु कोमल-स्वर्गीय संगीत की प्रतिमा तथा स्थायी कीर्ति-सौरभवाले प्राणी देखे जाते हैं। उन्हीं से स्वर्ग के अनुमान कर लिया जा सकता है। …
धातुसेन: भारत समग्र विश्व का है, और सम्पूर्ण वसुंधरा इसके प्रेम-पाश में आबद्ध है। अनादि काल से ज्ञान की, मानवता की ज्योति वह विकीर्ण कर रहा है। वसुंधरा का ह्रदय भारत किस मूर्ख को प्यारा नहीं है ? तुम देखते नहीं की विश्व का सबसे ऊंचा श्रृंग इसके सिरहाने, और गंभीर तथा विशाल समुद्र इसके चरणों के नीचे है ? एक-से-एक दृश्य प्रकृति ने अपने घर में चित्रित कर रखा है ।…
मुद्गल: राजा से रंक और ऊपर से नीचे, अभी दुर्वृत्त दानव, स्नेह संवलित मानव, कहीं वीणा की झंकार, कहीं दीनता का तिररस्कर।…
देवसेना: संगीत सभा का अंतिम लहरदार और आश्रयहीन तान, धूपदान की एक क्षीण गंध-रेखा, कुचले हुए फूलों का म्लान सौरभ और उत्सव के पीछे का अवसाद, इन सबों के प्रतिकृति मेरा क्षुद्र नारी-जीवन!