सामग्री पर जाएँ

होशंगाबाद ज़िला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
संजीव कुमार (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:49, 30 अक्टूबर 2021 का अवतरण (2409:4043:2C97:1CE3:E221:52B6:D95E:3031 (Talk) के संपादनों को हटाकर रोहित साव27 के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)
होशंगाबाद ज़िला
Hoshangabad district
मानचित्र जिसमें होशंगाबाद ज़िला Hoshangabad district हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : होशंगाबाद
क्षेत्रफल : 5,408 किमी²
जनसंख्या(2011):
 • घनत्व :
12,40,975
 230/किमी²
उपविभागों के नाम: ब्लॉक
उपविभागों की संख्या: ?
मुख्य भाषा(एँ): हिन्दी


होशंगाबाद भारतीय राज्य मध्य प्रदेश का एक जिला है। जिले का मुख्यालय होशंगाबाद है। होशंगाबाद जिले का नाम 15 सदी में मांडू (मालवा) के द्वितीय राजा "सुल्तान हुशंग शाह गोरी" द्वारा स्थापित मुख्य कस्बा होशंगाबाद से लिया गया है।[1][2]

भूगोल

होशंगाबाद नर्मदा नदी के किनारे बसा है

साक्षरता

  • जिले के कुल साक्षरता : 58.64%
  • जिले की पुरुष साक्षरता : 67.92%
  • जिले की महिला साक्षरता : 48.26%

यातायात

होशंगाबाद स्वतंत्र रूप से सड़क और रेल मार्ग द्वारा राज्य की राजधानी भोपाल से जुड़ा हुआ है। यह लगभग ७० किलोमीटर दूर है यह राज्य के सभी प्रमुख शहरों के साथ सड़क और रेल से जुड़ा हुआ है। अपनी तहसील इटारसी जो पश्चिम मध्य रेल्वे का एक मुख्य रेलवे जंक्शन है एवं 18 किलोमीटर दूर है की वजह से देश के सभी प्रमुख शहरों के साथ जुड़ा हुआ है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग 69 से जुडा है।

आदर्श स्थल

  • पचमढी
  • शॅलचित्र से युक्त होशंगाबाद की पहाडिया

- शैलचित्रों की दृष्टि से सिवनी मालवा क्षेत्र भी धनाडय है। सिवनी मालवा क्षेत्र में ऐसी कंदरायें हैं जहां अति प्राचीन शैलचित्र पाये जाते हैं। इन कंदराओं में से एक कंदरा तो ग्राउण्‍ड लेवल से नीचे है जो अपने आप में आश्‍चर्य जनक है। - होशंगाबाद-सिवनीमालवा मुख्‍य मार्ग पर भीलट देव नामक स्‍थान है जों सिवनी मालवा क्षेत्र के अन्‍तर्गत आता है। मध्‍यप्रदेश सरकार और टूरिज्‍म विभाग की ओर से यहां अनेक दर्शनीय और मनोरंजक कार्य किये गये हैं। भीलट देव का यहां मंदिर भी है। जहां लोगों की अगाध श्रध्‍दा है। भीलट देव साल में दो विशेष तिथियों में परिहाड दादा के सिर आते हैं और जनजीवन, मवेशी व खेती बाडी के सम्‍बंध में भविष्‍यवाणी करते हैं। -इटारसी से सिवनी-मालवा मार्ग पर, इटारसी से मात्र १२ किमी दूर ग्राम जमानी ग्राम है। यहां से दक्षिण दिशा में ६ किमी दूर तिलक सिंदूर नामक एक दर्शनीय और धार्मिक स्‍थल है।

sar mera name brjesh ekey he bistan bale sonpur se hu hama afdi tutgai he unme bek of idia me hamare pese katley he 30000 tish hjar rupey kat liye karpy kake lobadi bek of india sogapur

शिक्षा

विद्यालय

  • केन्द्रीय विद्यालय, प्रतिभूति कागज कारखाना, होशंगाबाद
  • जवाहर नवोदय विद्यालय
  • शासकीय उत्कृष्टता विद्यालय
  • सामारिटन्स स्कूल
  • पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एस०पी०एम०
  • शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • शासकीय एस० एन०जी०उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • नर्मदा विद्या निकेतन, मंगलवारा, होशंगाबाद

महाविद्यालय

  • आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय होशंगाबाद
  • नर्मदा महा विद्यालय, होशंगाबाद
  • गृह विज्ञान कॉलेज, होशंगाबाद
  • महात्मा गांधी स्मृति महा विद्यालय, इटारसी
  • कुसुम महाविद्यालय, सिवनी मालवा
  • माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय, बाबई
  • शासकीय कन्या महाविद्यालय, पिपरिया
  • शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिपरिया
  • शासकीय महाविद्यालय, सुखतवा
  • शासकीय महाविद्यालय, वनखेड़ी
  • शासकीय महाविद्यालय, पचमढ़ी
  • जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, सोहागपुर

औद्योगिक संस्थान

  • प्रतिभूति कागज कारखाना
  • आयुधनिर्माण कारखाना

तहसील

होशंगाबाद जिले में 8 तहसील है।

  • होशंगाबाद
  • इटारसी
  • पिपरिया
  • सिवनी मालवा
  • बाबई
  • सोहागपुर्
  • बनखेडी

सांस्कृतिक संस्थाएँ

  • नर्मदापुरम कला जगत
  • साथी जनशिक्षण एवं संस्कृति समिति
  • संगीतिका (सांस्कृतिक चेतना केन्द्र)
  • नर्मदापुर षिक्षा एवं जनकल्याण समिति
  • प्रेरणा कला एवं प्रशिक्षण समिति

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ